Faculty of Education students visit Raza Library
Faculty of Education students visit Raza Library
तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन के पाठ्यक्रम बीएससी बीएड बीए बीएड और बीएलएड के नव- प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया I जिसके अंतर्गत बी.ए. बी.एड. बीएससी बीएड एवं बी एल एड एकीकृत पाठ्यकर्म के प्रशिक्षुओ को रजा लाइब्रेरी रामपुर का भ्रमण कराया गया I इस शैक्षिक भ्रमण का आरम्भ विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध की बसों से प्रात: 9:30 बजे प्रोफेसर एम.पी. सिंह डीन छात्र कल्याण एवं बीएससी बीएड, बीए बीएड, एवं बी एल एड पाठ्यक्रम के विभागाध्यक्षों डॉ विनोद जैन, डॉ अशोक लखेरा एवं डॉ रत्नेश जैन ने किया I
40 सदस्यीय यह शैक्षिक भ्रमण रामपुर रजा लाइब्रेरी रामपुर ले जाया गया, जिसके अंतर्गत प्रशिक्षुओ को रामपुर रजा लाइब्रेरी रामपुर के असिस्टेंट लाइब्रेरियन ने लाइब्रेरी के इतिहास को समझाया और भवन की कलाकारियों से परिचित कराया I इस लाइब्रेरी की महत्ता बताते हुए उन्होंने तत्कालीन रामपुर के नवाब के जीवन्तता को बताते हुए कहा की हमारी लाइब्रेरी में 7 वी शताब्दी की हस्त लिखित कुरान उपलब्ध है I
जिसका एक डमी कॉपी लेकर हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ईरान यात्रा पर गए थे और उन्होंने इस कॉपी को ईरान के राष्ट्रपति को भेट किया I उन्होंने प्रशिक्षुओ को बताया की इस भवन में लगे हुए सीसे बेल्जियम से,पत्थर इटली से और झूमर इंग्लैंड से आये है और इसमें लगे बल्ब 1905 से लगे हुए है जो आज तक भी ख़राब नहीं हुए है, जिन्हें उन्होंने प्रशिक्षुओ के अनुरोध पर जला कर के दिखाया I
इस शैक्षिक भ्रमण में डॉ रवि प्रकाश सिंह, डॉ. शैफाली जैन एवं श्री राहुल कुमार एवं प्रथम सेमेस्टर के 40 छात्र एवं छात्राये उपस्थित रहे I